Monday, October 30, 2006

ब्लॉग जगत में बौड़म जी महराज













ब्लॉग जगत में आ गए
बौड़म जी महराज,
मित्रों के इस लोक में
किया पदार्पण आज।

11 comments:

  1. स्वागत.

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग जगत हर्षित हुआ,आपके आने से महराज,
    मित्रों का यह लोक आपका,स्वागत करता आज.
    स्वागत करता आज कि अलग कुछ धार बहेगी
    हास्य,व्यंग्य,कविता,और लेखों में बात कहेगी
    कहत समीर कविराय आपकी हर अदा निराली
    आप कथा सुनवाईये, खुद बजती जायेगी ताली.

    ReplyDelete
  3. स्वागत है श्रीमान! उम्मीद है मंचों और टेलीविज़न की तरह चिट्ठाकारी में भी अतिसक्रिय रहेंगे.

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. बड़ी खुशी की बात है, सुनो सज्जनो आज
    ब्लाग जगत में आगए, चक्करधर महराज
    सुनो सजनियो आज तुम धयान लगाकर खूब
    चक्करधर महराज का स्वागत करो ज़्ररूर
    इन्तज़ार कर रहे हम होकर के बेताब
    जब इनका चक्कर चले नेता होयँ तवाह
    नेता होयँ तवाह और जनता को भावैं
    चक्करधर जब आपुन घातक चक्र चलावैं

    ReplyDelete
  6. ब्लॉग जगत की क्षमता अकेले बौड़म जी के आने से हजारों गुणा बढ़ गई। बहुत बहुत स्वागत। हम हैं अनुराग, आपके बचपन के प्रशंसक।

    राग

    ReplyDelete
  7. स्वागत है सरकार आपका ,आये तो
    प्रेम,पटाखा,पटकनी,अच्छे अच्छे लेख,
    साथ में लाये तो.
    अब होगा आनंद साथ में बैठेंगे
    ये ब्लौग रस सदा आपको भाये तो.

    ReplyDelete
  8. स्वागत श्रीमान
    हास्य-व्यंग्य के महराज

    ReplyDelete
  9. हिन्दी जगत के लोग खुश हुए,देखकर आपकी कविता,
    हम उनके साथ हो लिए पाने को रसिकता।
    स्वागत है इस वेवजाल में पाने को काव्य माधुरिका।
    उम्मीद है आपके लेख, कविताएँ हमेशा हमें उल्लसित करती रहेगी।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. Namaste Chakradhar Sahab, I am a 20 year old boy,who has recently started writing since one year. Basically I am a poet and I would like you to go through a few of my poems. I know this was the stupidiest thing to ask you because you are a busy man. But i think I can write. My email ID is sidd.tiwari_2871988@yahoo.co.in.

    ReplyDelete