ना राम रहे न अलाह रहे।जिनको रखना हो , वो अपने दिल में अपना भगवान रखें।ये धरती है इंसानों की, यहाँ सिर्फ इन्सान रहे।प्रेम का मजहब रहे।अमन में मेरा हिंदुस्तान रहे।
आशा है कि ऐसे ही हम रहे तुम रहो..अमन हमारे संग रहे..
सटीक पंक्तियाँ
अच्छी और सही पंक्तिया |
सुन्दर सच्ची बात कही है ।नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनायें ।
पर भाव चढेतो का करे :)
सच में जिसने भी सोचा बडे ही गहरे होकर सोचा है
U और I के बिना सच मे कितने अधूरे हैं दोनों..
वह गुरु श्रेष्ठ ! कमाल के शब्द हैंबहुत ही गहरी नजर हेइसे कहतेहैं गागर में सागर भर दिया रेअब मैं भी गाना गुनगुनाऊंगा...ABCD छोड़ो U से I को जोड़ोबन जाये फिर ये कहानीकी हम हैं हिन्दुस्तानीआजा मेरे जानी,
gagar mein sagar bhar diya ..
ना राम रहे न अलाह रहे।
ReplyDeleteजिनको रखना हो , वो अपने दिल में अपना भगवान रखें।
ये धरती है इंसानों की, यहाँ सिर्फ इन्सान रहे।
प्रेम का मजहब रहे।
अमन में मेरा हिंदुस्तान रहे।
आशा है कि ऐसे ही हम रहे तुम रहो..
ReplyDeleteअमन हमारे संग रहे..
सटीक पंक्तियाँ
ReplyDeleteअच्छी और सही पंक्तिया |
ReplyDeleteसुन्दर सच्ची बात कही है ।
ReplyDeleteनवरात्रों की हार्दिक शुभकामनायें ।
पर भाव चढे
ReplyDeleteतो का करे :)
सच में जिसने भी सोचा बडे ही गहरे होकर सोचा है
ReplyDeleteU और I के बिना सच मे कितने अधूरे हैं दोनों..
ReplyDeleteवह गुरु श्रेष्ठ !
ReplyDeleteकमाल के शब्द हैं
बहुत ही गहरी नजर हे
इसे कहतेहैं गागर में सागर भर दिया रे
अब मैं भी गाना गुनगुनाऊंगा...
ABCD छोड़ो
U से I को जोड़ो
बन जाये फिर ये कहानी
की हम हैं हिन्दुस्तानी
आजा मेरे जानी,
gagar mein sagar bhar diya ..
ReplyDelete