Sunday, January 04, 2009

17वीं जयजयवंती साहित्य-संगोष्ठी



17वीं जयजयवंती साहित्य-संगोष्ठी
हिन्दी का भविष्य और भविष्य की हिन्दी
मीडिया में भाषा और तकनीक

अध्यक्ष : श्री शरद दत्त, वरिष्ठ मीडियाकर्मी
सम्मान : वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक को 'जयजयवंती सम्मान'
एवं उनके कम्प्यूटर पर हिन्दी सॉफ्टवेयर 'सुविधा'
लोकार्पण : डॉ. स्मिता मिश्र एवं डॉ. अमरनाथ 'अमर' द्वारा लिखित
'इलेक्ट्रॉनिक मीडिया : बदलते आयाम'
मुख्य-प्रस्तुति : श्री पंकज पचौरी, वरिष्ठ मीडियाकर्मी, एन.डी.टी.वी.
ब्लॉग-पाठ : श्रीमती वर्तिका नंदा एवं श्री पवन दीक्षित

आप सादर आमंत्रित हैं।
अशोक चक्रधर
अध्यक्ष, जयजयवंती
(संयोजन) 26941616

राकेश पांडेय
संपादक, प्रवासी संसार
(व्यवस्था) 9810180765

11 जनवरी 2009 / रविवार
सायं 6.15 से चाय-कॉफी / 6.30 कार्यक्रम आरंभ
गुलमोहर सभागार, इंडिया हैबीटैट सैंटर, लोदी रोड, नई दिल्ली
संरक्षक : श्री गंगाधर जसवानी एवं पद्मश्री वीरेन्द्र प्रभाकर (मंत्री, चित्र कला संगम)

6 comments:

निर्मला कपिला said...

aapko bahut der baad dekha bahut khushi hui kabhi tv per hasya kavi sammelan dekha karte the nayaa saal mubarak

Vinay said...

लो फिर छूट गया मौक़ा, इस बार फिर दिल्ली से बाहर हैं, चलिए फिर कभी, संगोष्ठी के शुभकामनाएँ

अविनाश वाचस्पति said...

आ रहे हैं हम।
जयजयवंती का एक ब्‍लॉग अवश्‍य बनवायें।

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

इलाहाबाद से आ तो नहीं सकता लेकिन शुभकामनाएं और अग्रिम बधाई भेज रहा हूँ। इन पन्नों पर गोष्ठी की रिपोर्ट और तस्वीरें जरूर पोस्ट करें।

पंकज पचौरी ने क्या कहा, जरूर बताएं।

Anurag said...

KAVIVAR PRANAM SWEEKAAR KAREN. SANGOSHTHI MIEN AVASHYA AOONGA.

डॉ टी एस दराल said...

lijiye,aap ki kripa se blog parivar me hum bhi sammilit ho gaye.blogging mubarak.aapke darshno ko avashya aaunga.